FeaturedPAVITRA PORTAL JOBSShikshak Bharti

Maharashtra Shikshak Bharti 2019

Maharashtra Teachers Recruitment 24000 for Teaching Post

 

महाराष्ट्र शिक्षा मंत्री विनोद तावडे ने एक प्रायवेट न्यूज़ चैनेल (ABPमाझा) को दिए गए साक्षात्कार में कहा की आगामी 6 महीनोमे महाराष्ट्र में कुल 24 हजार शिक्षकों की भरती की जाएगी. महाराष्ट्र शिक्षक भर्ती 2018 में हो रही देरी पर बोलते हुवे शिक्षा मंत्री ने कहा की इस साल अप्रैल-मई तक जिल्हा परिषद शिक्षकोंकी ट्रांसफर प्रकिया पूरी होने के बाद शिक्षक भर्ती 2018 पर काम शुरू कर दिया जायेगा. जिससे राज्य भर में कुल 24000 पदों के लिए शिक्षक भरती होगी. शिक्षा मंत्री द्वारा की गई इस घोषणा से राज्य में डीटीएड और बीएड पाठ्यक्रम पूरा करने वाले हजारों छात्रों को राहत मिलने की संभावना है। पीछले कई दिनोसे महाराष्ट्र राज्य में शिक्षक भरती को लेकर कई सारी अटकले लगाई जा रही थी. आखिर कार शिक्षा मंत्री की इस घोषणा से महाराष्ट्र में महा शिक्षक भर्ती 2018 जल्द ही होने के संकेत मिल रहे है. शिक्षा मंत्री यह भी कहा की आगामी शिक्षक भर्ती ऑनलाइन प्रक्रिया से होगी जिससे शिक्षक भरती में होनेवाले भ्रष्टाचार को कम किया जा सकेगा.

हाल ही में महाराष्ट्र सरकारने शिक्षक भर्ती 2018 के लिए शिक्षक अभियोग्यता चाचणी 2017 (MAHA-TAIT-2017)का आयोजन किया था जिसमे लाखो उमिद्वारों ने हिस्सा लिया था. हालाकी MAHA-TAIT-2017 का रिजल्ट या मेंरिट लिस्ट आभीभी पेंडिंग में है, जीसपर जल्द ही कोई फैसला लिया जा सकता है.
महाराष्ट्र शिक्षा मंत्री विनोद तावडे की राज्य में 24 हजार शिक्षकों की भरती की घोषणा निशचित ही आनंद दायक है. पर शिक्षा भरती में हो रही देरी नयी चुनौतियों को जन्म दे सकती है. शिक्षा शास्त्रीयों की माने तो शिक्षक भर्ती पूर्व ही दूसरी अभियोग्यता चाचणी / MAHA-TAIT-2018 का भी आयोजन हो सकता है, जिससे आगामी शिक्षक भर्ती में प्रतियोगिता की मात्र अधिक बढ़ सकती है. जिसकी अपडेट जल्द ही इस वेबसाइट पर दी जाएगी.

कहा जाये तो महाराष्ट्र शिक्षक भर्ती 2018 में हो रही देरी से MAHA-TAIT-2017 में कम मार्क्स मिलनेवाले छात्रों के लिए वरदान साबित हो सकता है जिससे यह छात्र फिरसे अभियोग्यता शिक्षक चाचणी की तयारी कर सकते है. उसी प्रकार से जो छात्र MAHA-TAIT-2017 परीक्षा नहीं दे पाए है उनके लिए भी MAHA-TAIT-2018 वरदान साबित हो सकती है. हालाकी राज्य में शिक्षक भरती से पाहिले कोई MAHA-TAIT-2018 Exam का आयोजन होगा या नहीं होगा इस बारेमे कुछ कहा नहीं जा सकता, पर MAHA-TAIT के आयोजन संबंधी नोटिफिकेशन पर नजर डाले तो यह बात सच साबित हो सकती है.

अंत में, शिक्षा मंत्री ने 24 हजार शिक्षक भरती की घोषणा करके राज्य के डीटीएड और बीएड पाठ्यक्रम पूरा करने वाले हजारों छात्रों को राहत तो दे दी है, पर देखना होगा की सरकार आपने वादों को कब तक पूरा कर पाती है.

Maharashtra Shikshak Bharti 2018 & MAHA TAIT 2018 : Latest News, Updates, साठी, Chrome Browser वर website ओपन करुण. खाली दिलेल्या  लाल बेल वर Click करुन Allow करा व सर्व Updates सेकंदात मिळवा. किंवा खाली Subscribe to Updates वर click करुण Allow करा

Teacher Recruitment Maharashtra 2019

 

teacher-recruitment Maharashtra
teacher-recruitment Maharashtra

 

Teacher Recruitment Maharashtra Time Table 2019

 

Pavitra Portal Teacher Recruitment Maharashtra Time Table 2019

Maharashtra Teachers Recruitment Time Table

 

Pavitra Portal Teacher Recruitment

Pavitra Portal Recruitment
Pavitra Portal Recruitment

 

Pavitra Portal Registration Click here

 

Read More..

* MAHA TAIT Latest Posts :

* Pavitra Portal Latest Posts :

* Shikshak Bharti Latest Posts :

Admin

Mahatait.com

One thought on “Maharashtra Shikshak Bharti 2019

  • ABHIJIT THOOL

    next time pavitra portal registration kab start hoga sir????

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *