FeaturedMAHA-TAITRESULTS

MAHA TAIT 2017 Result, Merit List, Cut Off and Score Marks

MAHA TAIT 2017 Result, Merit List, Cut Off and Score Marks

MAHA TAIT Result 2017 Download : 

For downloading Maha Tait Result follow this steps
. Visit Official Website of Mahapariksha, Link is given bellow.
. Click On SED TAIT 2017 Results
.Enter Your Abhiyogyata Pariksha Exam Login ID ex: SED_TAIT_00XXXXX
.Select Your Date Of Birth.
. Click On Validate
. Now Click on Get Result.
. Now A pdf marks list will be appear, Save and Print it.
. For Avoiding Error in downloading Maha Tait Result Pdf, You have to disable IDM extension.

Share on Facebook & Whatsapp !

 MAHA TAIT MARK LIST OR SCORE LIST DOWNLOAD

MAHA TAIT Result 2017 (New) 

हालही में चलरही Maharashtra Teachers Aptitude & Intelligence Test  12 दिसंबर से लेकर 21 दिसंबर 2017 तक महाराष्ट्र के विभिन्न परीक्षा केन्द्रोंपर चलेगी. यह Shikshak Abhiyogyata Chachani 2017 परीक्षा प्रमुखता से निम्नलिखित पात्रता संबधी शिक्षक विद्यार्थियों के लिए ली जा रही है. सूत्रों के मुताबिक इस परीक्षा में ऐसे कई सारे छात्र भी बैठे है जो MAHA-TAIT 2017 की निच्छित पात्रता भी पूरी नहीं करते, अगर ऐसें छात्र परीक्षा में बैठे है, तो निच्छित ही इन परीक्षार्थीओ का इस चुनाव प्रक्रिया में कोई विचार नहीं किया जाएगा.

महा-TAIT की अध्यापन कक्षा अनुसार पात्रता निम्न प्रकार की कही जा सकती है.

i.Maharashtra Teachers Aptitude & Intelligence Test :  Class 1st to 5th (पात्रता : HSC + D.Ed + TET)

ii.Maharashtra Teachers Aptitude & Intelligence Test : Class 6th to 8th (पात्रता : Bachelor Degree + B.Ed + TET)

iii.Maharashtra Teachers Aptitude & Intelligence Test : Class 9th to 12th (पात्रता : Master Degree + B.Ed)

अगर आपने MAHA-TAIT 2017 Exam दी है और आप उपरोक्त पात्रता पूरी करते है, तो ही आपका आगली चुनाव प्रक्रियामे विचार किया जायेगा.  MAHA-TAIT की पात्रता को लेकर अगर आपके मन में कोई सवाल है तो हमें निचे दिए गए Comment Box में जरुर लिखे.

MAHA-TAIT 2017 Merit List

MAHA-TAIT 2017 Merit List की बात करे तो महाराष्ट्र सरकार ने आपने Notification में यह साफ किया है की अभियोग्यता चाचणी परीक्षा के बाद कोई Merit List नहीं लगेगी. इसका जिक्र आप निम्नलिखित Notification में देख सकते है. Merit List के बजाय आपको राज्य में निकलनेवाली स्थानिक स्वराज्य संस्था / खाजगी शिक्षण संस्था की  शिक्षक सेवक भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करना होगा, इसलिए आपको महाराष्ट्र राज्य में निकलनेवाली Local Governments Institutions/Private Education Institutions की  शिक्षक सेवक भर्ती पर नजर रखनी होगी,  शिक्षक सेवक भर्ती की महत्वपूर्ण Updates आप इस वेबसाइट को रोजाना विजिट करके या MAHA-TAIT-TET-CTET-2017 App के ज़रिये भी तुरंत पा सकते है. अगर आप महाराष्ट्र राज्य में निकलनेवाली Local Governments Institutions/Private Education Institutions की  शिक्षक सेवक भर्ती के लिए आवेदन करते है तो वहा कक्षा, विषय, केटेगरी इत्यादि के आधार पर  MAHA-TAIT Exam में मिले अंकोंके के आधार पर Merit List लगाई जा सकती है, और आवेदकोंके Merit List के मुताबिक ही आगेकी चयन प्रक्रिया हो सकती है.



MAHA-TAIT 2017 Cut Off List

अगर MAHA-TAIT 2017 Cut Off List की बात की जाए तो कुछ बाते आसानी से प्रिडिक्ट की जा सकती है.

Class 1st to 5th (पात्रता : HSC + D.Ed + TET) का Cut Off सबसे हाई हो सकता है. क्युकी इसमे सभी छात्र पहिले से TET पास है. जिनमे Competition हाय हो सकता है. इनका Cut Off 130 से लेकर 140 तक जाने की संभावना है. उसी प्रकार यह मेरिट लिंग,आरक्षण, प्रकल्पग्रस्त इत्यादि आधार पर कम-अधिक हो सकता है.

Class 6th to 8th (पात्रता : Bachelor Degree + B.Ed + TET) का Cut Off भी हाई हो सकता है. क्युकी इसमे सभी छात्र पहिले से TET पास है. सामान्यता इस प्रवर्ग में मेरिट विषय,लिंग,आरक्षण, प्रकल्पग्रस्त इत्यादि आधार पर कम-अधिक हो सकता है उदा. विषय-भाषा, समाजशास्त्रीय विषय, विज्ञानं और गणित इत्यादि.  जिनमे Competition हाय हो सकता है. इनका Cut Off 115 से लेकर 130 तक जाने की संभावना है.

Class 9th to 12th (पात्रता : Master Degree + B.Ed) का Cut Off सबसे कम हो सकता है. क्युकी इसमे ज्यादातर छात्र पहिले से TET पास नहीं है. इनका Cut Off 105 से लेकर 120 तक जाने की संभावना है. उसी प्रकार यह merit अध्यापन विषय,लिंग,आरक्षण, प्रकल्पग्रस्त इत्यादि आधार पर कम-अधिक हो सकता है.  ..Update Soon

Read More..

* MAHA TAIT Latest Posts :

* Pavitra Portal Latest Posts :

* Shikshak Bharti Latest Posts :

Admin

Mahatait.com

3 thoughts on “MAHA TAIT 2017 Result, Merit List, Cut Off and Score Marks

  • Comment:sir,pradhanykram detana 31/5/2019 paryant che qualification grahya dharnyat yave please sir

    Reply
  • प्राथमिक शिक्षक भरती चा कट ऑफ हा 12th+D.Ed+tet + अभियोग्यता अशी असेल का only अभियोग्यता वर आहे

    Reply
  • Gajanan chavan

    मार्कशीट कैसे डाउनलोड करे

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *