अभियोग्यता चाचणी के आधार पर ही शिक्षक भरती
महाराष्ट्र शासन के निर्णय अनुसार अब से शिक्षकोंकी भरती प्रक्रिया पूरी तरह से अभियोग्यता चाचणी याने Maharashtra Teacher Aptitude and Intelligence Test में मिले अंको के आधार पर ही होगी. हाल ही में प्रदेश के कई परीक्षा केंद्रोपर MAHA TAIT का आयोजन हुवा था, जिसमे हजारो छात्रोंने हिस्सा लिया था. अभियोग्यता परीक्षा पूरी तरह से ऑनलाइन होने के कारन लगभग सभी छात्रोंको परीक्षा के अंत में आपना स्कोर पता चल गया है, हालाकी कई छात्र ऐसे भी है जिन्हें तांत्रिक कारणों से आपना स्कोर पता नहीं चल सका है. हालही में महा परीक्षा की और से महा टीएआईट की अन्सर की प्रकाशित की गई थी जीसपर ऑब्जेक्शन की तारीख 6 जनवरी तक रखी गई थी. अब इस प्रक्रिया के बाद जल्द ही MAHA TAIT की मेरिटलिस्ट और स्कोर कार्ड मिलनेकी संभावना जताई जा रही है. अभियोग्यता परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित होने के बाद जल्द ही राज्य में 7 सालोंसे रुकी हुई शिक्षक प्रक्रिया फिर से शुर होने के आसार नजर आ रहे है. आगामी शिक्षक भरती कब और कितने पदों के लिए होगी इस पर संदेह बना हुआ है, पर शासन निर्देशानुसार सभी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया राज्य के पवित्र पोर्टल द्वारा की जाएगी. इसलिए राज्य के शिक्षा संस्थाओ को आपनी जरूरते और रिक्तियाँ की जानकारी ऑनलाइन भरनी पड़ेगी, जिसके अनुसार जरुरत के हिसाब से शासन इन शिक्षकोंकी नियुक्ति करेगा. इस बार शिक्षक भरती प्रक्रिया पूरी तरह से अभियोग्यता परीक्षा के गुणवत्ता के आधार पर होने के कारन नौकरशाही और शैक्षणिक संस्थाओ की मनमानी पूरी तरह से ख़तम हो जाएगी. जिससे शिक्षा क्षेत्र में फैला भ्रष्टाचार काफी हदतक कम होनेकी उम्मीदे जताई जा रही है. तो, दोस्तों आपकी इस विषय पर क्या राय है ? हमें निचे कमेन्ट में जरुर लिखे, और हर जरुरी अपडेट के हमारा पुराना MAHA TAIT एप Uninstall करके Play Store पर जाकर नया एप डाउनलोड तथा Install करे. जिससे आपको वेबसाईट पर आनेकी जरुरत नहीं पड़ेगी. इस बार हमनें आपनी वेबसाइट एप के साथ लिंक कर दी है.
See More..