UP Assistant Teacher Recruitment Exam Questions And Answers : Likhit Pariksha Math
गणित
- अभाज्य संख्यायें क्या है ?
उत्तर: वे संख्यायें जो केवल 1 और स्वयं से ही पूरी-पूरी विभाजित होती है, अभाज्य संख्यायें कहते हैं ।
जैसे : 3, 7, 11 आदि ।
- भाज्य संख्यायें क्या हैं ?
उत्तर: ऐसी संख्यायें जो 1 से ही नहीं स्वयं व अन्य संख्याओं से भी पूर्णतः विभाजित होती है, भाज्य संख्यायें कहते हैं ।
जैसे: 2, 4, 6, 8 आदि ।
- प्राकृतिक संख्यायें क्या है ?
उत्तर: गिनने के लिये प्रयुक्त होने वाली संख्यायें 1, 2, 3, 4,…….. गणन संख्यायें या प्राकृतिक संख्यायें कहते हैं ।
- समापवर्त्य क्या है ?
उत्तर: वह संख्या या व्यंजन जो दो या दो से अधिक संख्याओं व व्यंजकों में प्रत्येक द्वारा पूर्णतः विभाजित हो जाता है, दी गयी संख्याओं व व्यंजकों का समापवर्त्य कहते हैं ।
- समापवर्तक किसे कहते हैं ?
उत्तर: कोई संख्या यदि दी हुई दो या दो से अधिक व्यजकों को पूरा-पूरा विभाजित करें तो उस व्यंजक को समापवर्तक कहते है ।
- गुणन का तत्सम अवयव किसे कहते हैं ?
उत्तर: 1 को ।
- पूर्णांक क्या है ?
उत्तर: सभी पूर्ण संख्यायें या ऋणात्मक संख्यायें, पूर्णांक कहलाती है ।
जैसे : {….-3,-2,-1,0,1,2,3,…..}
- सामानुपात किसे कहते है ?
उत्तर: दो समान अनुपातों को समानुपात कहते हैं, समानुपात में 4 पद होते हैं। इसे दर्शाने के लिये ‘ :: ’ चिन्ह का प्रयोग करते हैं ।
- सर्वसमिका किसे कहते है ?
उत्तर: चर राशि में ऐसा जिसमें दोनों पक्ष बराबर हों अथवा ऐसा समानता सूचक बीजीय कथन जो चर के प्रत्येक मान के लिये सत्य होता है, सर्वसमिका कहते है ।
जैसे : 3x + 5 = 5x -2 + 5
- सजातीय व्यंजक किसे कहते है ?
उत्तर: एक ऐसा बहुपद व्यंजक जिसमें केवल एक चर राशि हो, सजातीय व्यंजक कहते है । ऐसे बहुपद व्यंजक में दुसरा चर नहीं होता है ।
जैसे : 3x^2 + 2x – 6 = 0
- विजातीय व्यंजक किसे कहते है ?
उत्तर: ऐसे बहुपदीय व्यंजक जिनमें अलग – अलग चर होते है, विजातीय व्यंजक कहते हैं ।
जैसे : 3x + 13y +2
- वर्ग अंतराल किसे कहते है ?
उत्तर: वे समूह जिनके द्वारा ऑकड़ों को विभक्त किया जाता है, वर्ग अंतराल कहते है ।
जैसे : 0-5, 5-10, 10-15,…………
- बारम्बारता क्या है ?
उत्तर: दिये गये ऑकड़ों में आने वाले प्रत्येक ऑकड़े की कुल संख्या को उस ऑकड़े की बारम्बारता कहते हैं ।
- 3 पेन्सिल का मूल्य 55 रु., 58 रु. व 64 रु. हो, तो उनका औसत मूल्य बताओ ।
उत्तर:
औसत = 55 + 58 + 64 / 3 = 59 रु.