MAHA TET Certificate 2017 महाटेट परीक्षा 2017 पात्रता प्रमाणपत्र जारी
हालही में दि. 22/07/2017 को महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा 2017 (महाटेट परीक्षा 2017) का आयोजन किया गया था. अब इस परीक्षा संबंधित पात्रता प्रमाणपत्र उपलब्ध हुए है. महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद के नोटिफिकेश अनुसार महा टेट परीक्षा 2017 के पात्रता प्रमाणपत्र दिनांक 18 जनवरी से लेकर 20 जनवरी 2018 तक वितरित करनेकी योजना है. महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद के नोटिफिकेश अनुसार यह पात्रता प्रमाणपत्र पात्रता प्राप्त उमेद्वारोंको जीस जिले में परीक्षा दी है, उसी जिले के जिला शिक्षणाधिकारी (प्राथमिक)/ शिक्षण निरिक्षक मुंबई(उ/द/प) से संपर्क करके प्राप्त कर सकते है. इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु पात्रता प्राप्त उमेद्वार परीक्षा परिषद की अधिकृत वेबसईट www.mahatet.in पर जाकर अधिक जानकारी ले सकते है.
[pdf-embedder url=”https://mahatait.com/wp-content/uploads/2018/01/TETpdf.pdf”]
MAHA TET 2017 के Certificate प्राप्ति हेतु पात्रता धारक छात्रों को किन-किन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी, इसके बारेमे हमें अधिक जानकारी प्राप्त नहीं हुई है. संबंधित जानकारी जल्द ही वेबसाइट पर अपडेट की जाएगी. फिर भी अनुमान लगाया जा सकता है की, संबंधित पात्रता प्रमाणपत्र प्राप्ति के लिए TET Hall Ticket, TET Mark sheet, Fee Receipt, DT.Ed / B.Ed Mark-memo, Photo ID Card इत्यादी प्रमाणपत्रों की आवशकता होगी. अधिक जानकारी के लिए कृपया महाराष्ट्र परीक्षा परिषद की अधिकृत वेबसईट देखे.