Ford Ecosport Thunder 2019, Price, Images, Mileage, Engine, Interior & Colors
Ford Ecosport Thunder फोर्ड इकोस्पोर्ट स्पोर्ट्स थंडर Ford कंपनी का सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाला मॉडल इकोस्पोर्ट थंडर हे. इसके पेट्रोल मॉडल की कीमत 10.18 लाख और डीजल मॉडल की कीमत 10.68 लाख रुपये है। ये कीमतें शोरूम की हैं । एक्स्युवी को नया और कुछ अलग बनाने के लिए कंपनी ने इस बार कुछ बदलाव किये हे.
नई इकोस्पोर्ट थंडर एडिशन में हल्कि ब्लैक थीम का काफी इस्तेमाल किया गया है। इसके हेडलैम्प पर डार्क फिनिश और फॉग लैम्प के चारों तरफ भी ब्लैक फिनिश देने की कोशिश की गई है। एसयूवी की ग्रिल, रियर व्यू मिरर्स ,रूफ को काले कलर में दिए गेये हैं। दरवाजों पर डार्क काले स्टिकर का उपयोग किया गया हैं। जो इसे काफी प्रभावी बनाता हे … नई एक्को स्पोर्ट्स के 17-इंच के अलॉय वील्ज भी काले कलर में हैं । बोनट पर काले कलर की फिनिशिंग की गई है।
Interior
इंटीरियर की बात करें, तो इकोस्पोर्ट थंडर एडिशन के कैबिन का थीम स्पोर्टी डार्क है। इसमें ड्यूल टोन डैशबोर्ड और डोर पैनल व सीट्स पर भूरे कलर का फिनिश दिया गया है।
Thunder Edition में कंपनी ने फीचर के तौर पर इलेक्ट्रिक सनरूफ दी है, जो कंपनी ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी में पिछले साल पेश की थी। इसके अलावा इसमें स्मार्ट ब्लुटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम के साथ 9-इंच की स्क्रीन दि गई है, जो नेविगेशन का काम करती है। जिस का मतलब हे के ग्राहक अपनी सुविधा अनुसार गाने, विडियो तथा कॉल कर सकता हे वो भी सिर्फ वौइस् कमांड से …..
Engine
इंजन की बात करे तो… अगर आम तोर पर देखा जाये तो मैकेनिकली इसमें कोई ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है। इकोस्पोर्ट में 1.5-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन है, जो 121 BHP का पावर देता हे डीजल इंजन 1.5-लीटर का है, जो 99 BHP का पावर जनरेट देता हे
Mileage
माइलेज की बात करे तो …….फॉर्ड कंपनी के अनुसार इकोस्पोर्ट के पेट्रोल वेरियंट का माइलेज 17 किलोमीटर और डीजल वेरियंट का माइलेल 23 किलोमीटर प्रति लीटर है।
Colors
फोर्ड इकोस्पोर्ट में अगर कलर की बात करे तो….. इस में 6-7 कलर कॉम्बिनेशन दिए हे जो ग्राहक अपने हिसाब से पसंद कर सकता हे. Read more about New Cars
- Diamond White.
- Lightning Blue.
- Moon dust Silver.
- Absolute Black.
- Smoke Grey.
- Race Red.
- Canyon-Ridge.
Ford Ecosport Thunder Price in India
फोर्ड इकोस्पोर्ट स्पोर्ट्स थंडर के कीमतों की बात करे तो, इस कार की कीमते साधारता ₹ 7.81 लाख से शुरू होती है. जो कार के लुक और फीचर के हिसाब से काफी कम है.
On Road Price
Ford Ecosport Thunder Ex Showroom Price की बात करे तो इस कार की कीमते आपके शहर के मुताबिक कम ज्यादा हो सकती है. अगर हम देश की राजधानी दिल्ली की बात करे तो आप को यह कार 11 लाख तक मिल सकती है.
जिस तरीके से आम जनता XUV मॉडल को काफी पसंद कर रही हे…..फोर्ड कंपनी को इकोस्पोर्ट थंडर से काफी उम्मीद हे