Bihar TET Revised Result
बिहार में प्रथम शिक्षक पात्रता परीक्षा (Bihar TET ) आपने नतीजों को लेकर विवादों में फसती नजर आ रही है. जहा एक तरफ विद्यार्थी BIHAR TET Result की प्रतीक्षा कर रहे है. वही प्रशासन आपने ढीले-ढाले रवैये के कारन बिहार टीईटी का रिजल्ट प्रकाशित करने में असमर्थ नजर आ रहा है. बिहार में प्रथम शिक्षक पात्रता परीक्षा (बिहार टीईटी ) का आयोजन पिछले साल 23 जुलाई 2017 में हुवा था. परीक्षा के आयोजन के कुछ ही महीनों बाद 21 सितंबर 2017 परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया था. मगर इसमे भी कई सारी खामिया थी, जिसे ठीक करने के लिए प्रशासन की तरफ से Bihar TET Revised Result की घोषणा करने का वायदा किया गया था. मगर Bihar TET Revise Result का प्रकाशन अभी तक नहीं हुवा है. जिससे बिहार शिक्षकों के भविष्य पर सवाल खड़ा हुवा है, वही बिहार बोर्ड भी अपनी विश्वसनियता खो रहा है. बोर्ड की तरफ से Bihar TET Revise Result 2017 कब तक प्रकाशित होगा इसकी कोई समय सीमा भी नहीं दी गई है. हालाकि कहा ये जा रहा है की. बिहार प्रथम शिक्षक पात्रता परीक्षा (Bihar TET result Date) इस महीने के अंतिम साप्ताह तक प्रकाशित हो जायेगा. बिहार में सभी परीक्षार्थी आपने रिजल्ट को लेकर काफी चिंतित नजर आ रहे है. परीक्षार्थी अब आपने रिजल्ट के जल्द से जल्द प्रकाशन की मांग कर रहे है. ऐसे में सरकार का ये दाइत्व बनता है की वह बिहार प्रथम शिक्षक पात्रता परीक्षा (बिहार टीईटी ) का रिजल्ट जल्द से जल्द प्रकाशित करके विद्यार्थीयों को प्रमाणपत्र दे दे जिससे भावी शिक्षकोंका भविष्य सुरक्षित रखा जा सके. Bihar TET Revise Result के लिए इधर परीक्षार्थीयों ने भी आपनी कमर कस ली है. विविध विद्यार्थी संघटन आपनी-आपनी संघटनाओ के माध्यम से सरकार और प्रशासन पर दबाव डाल रहे है.
Bihar TET Revise Result की महत्वपूर्ण अपडेट पाने के लिए निचे दिए गए लाल घंटे को क्लीक करे और Allow करे. जिससे हर जरुरी अपडेट मिनटों में आप तक पोहचाई जा सके.