EDUCATION

UP ASSISTANT TEACHER WRITTEN EXAM PATTERN 2018 LATEST UPDATES

UP ASSISTANT TEACHER WRITTEN EXAM PATTERN 2018

उत्तर प्रदेश सहायक शिक्षक लिखित परीक्षा पूरी तरह से ऑफ़लाइन मोड के तहत आयोजित की जाएगी, जिसका अर्थ है की परीक्षार्थीओ को यह परीक्षा पारंपरिक लिखित स्वरुप में देनी होगी।

UP Assistant Teacher Exam में कुल 150 प्रश्न पूछे जायेंगे. जिसमे प्रत्येक प्रश्न को 1 अंक दिया जायेगा. इस तरह से यह पूरी परीक्षा कुल 150 अंकों की होगी।

UP Assistant Teacher Exam में कुल 150 प्रश्न हल करने के लिए परीक्षार्थीओ को कुल 03 घंटे याने 180 मिनट का टाइम दिया जायेगा.

UP Shikshak Bharti की लिखित परीक्षा में पूछे जाने वाले सभी प्रश्न पूरी तरह से व्यतिनिष्ठ (Subjective Type Questions) होंगे.

UP Assistant Teacher लिखित परीक्षा में हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, पर्यावरण और सामाजिक अध्ययन से 12 वीं कक्षा के समकक्ष 80 प्रश्न होंगे। उसी प्रकारसे शिक्षण कौशल, बाल मनोविज्ञान, सूचना प्रौद्योगिकी, जीवन कौशल प्रबंधन और योग्यता से बीटीसी / डी.एल.ईड स्तर के 35 प्रश्न होंगे।
समसामयिक घटनाए और तार्किक ज्ञान से 35 प्रश्न होंगे।

उत्तर प्रदेश सहायक शिक्षक परीक्षा पैटर्न:

Name of Subject Questions Marks
Language (Hindi, Sanskrit & English) 40 40
Science 10 10
Mathematics 20 20
Environmental & Social Studies 10 10
Teaching Skills 10 10
Child Psychology 10 10
Information Technology 05 05
Life Skill Management & Aptitude 10 10
Current Affairs 30 30
Reasoning Aptitude 05 05

 

Admin

Mahatait.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *