MAHA-TAIT

TAIT Recently asked questions and answers TAIT Exam 2017 / Shikshak Abhiyogyata

 

Recently asked questions and answers TAIT Exam 2017 / Shikshak Abhiyogyata

Recently asked questions and answers TAIT Exam 2017 / Shikshak Abhiyogyata

Recently asked questions and answers TAIT Exam 2017 / Shikshak Abhiyogyata

Recently asked questions and answers TAIT Exam 2017 / Shikshak Abhiyogyata

Maharashtra Teacher Aptitude and Intelligence Test परीक्षा में विभिन्न स्तरोंपर प्रश्न पूछें जा रहे हैं. जिनमें कुछ प्रश्न कठिन स्तर के है, तो कुछ प्रश्न मध्यम स्तर के हैं और उसी प्रकार कुछ प्रश्न निम्न स्तर के भी दिए गए हैं. इस परीक्षा में अंकगणित और बुद्धिमत्ता पर विशेष जोर दिया गया है. हालहीमे संपन्न हुए कुछ परीक्षाओ में कुछ महत्वपूर्ण सवाल बार-बार पूछे गए हैं. इसका विश्लेषण हमने संबंधित इमेज में दिया है. यह इन महत्वपूर्ण प्रश्नों का संचय हमने कुछ TAIT परीक्षार्थीओ से किया है. इसलिए यह वेबसाईट इन प्रश्नोंको tait question paper 2017 में पूछे जानेका दावा नहीं कराती, मगर विद्यार्थियोंके जानकारी तथा सराव हेतु यह प्रश्न उपलब्ध किये जा रहे है. संबंधित प्रश्न अंकगणित तथा बुद्धिमत्ता इस विषय पर आधारित है. जोकि Maharashtra Teacher Aptitude and Intelligence Test का प्रमुख विषय है.

उपरोक्त प्रस्नोंको देखा जाए तो सभी प्रश्न कठिन, मध्यम और कठिन स्तर पर विभाजित है. सामान्यता यह प्रश्न संच 14 दिसंबर 2017 का है. पूछे जा रहे प्रश्नों के आधार परTeacher Aptitude and Intelligence Test का मिरिट सामान्यता 120 से लेकर 150 के बिच बताया जा रहा है. परीक्षार्थीओ की माने तो 2 घंटे में 200 प्रश्न पूरा करना काफी कठिन जा रहा है. समान्यता विद्यार्थी 200 में से 180 तक ही प्रश्न हल करनेमे सफल हो रहे है. फिलाल tait का पेपर टफ होने के बावजूद भी उसके मिरिट में कमी आती दिख नहीं रही है. Maharashtra Teacher Aptitude and Intelligence Test में परीक्षा पूरी होनेके बाद तुरंत ही result दिखाया जा रहा है. तो दोस्तों tait result, tait merit list, tait latest news updates के लिए निचे दिए गए लाल घंटे के निशान को क्लीक करे. जिससे tait सबंधी हर जानकारी आप तक आसानीसे पोहोंच सके.

Recently asked questions and answers TAIT Exam 2017 / Shikshak Abhiyogyata

Admin

Mahatait.com

One thought on “TAIT Recently asked questions and answers TAIT Exam 2017 / Shikshak Abhiyogyata

  • Sagar ashok pawar

    Hi Sir / Madam

    Please help me i don’t remember my tait id of 2017 so how I can find my certificate with name to download

    Waiting for your reply

    Thanks and Regards
    Sagar Pawar

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *