MAHA-TAIT

MAHA TAIT 2017 Today’s Paper View and Review

महाराष्ट्र शिक्षक अभियोग्यता और  बुद्धिमत्ता टेस्ट Maha TAIT 2017 exam आज 12/12/2017 से शुरू होगई है. राज्य में प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक स्कुलोमे शिक्षकोंका चयन गुणवत्ता के आधार पर होसके इस लिए महाराष्ट्र सरकार ने इस शिक्षक अभियोग्यता और  बुद्धिमत्ता टेस्ट का आयोजन किया है. यह परीक्षा राज्य के कुल 67 परीक्षा केन्द्रोंपर आयोजित की गई है जिसमे कुल 1,97,520 परीक्षार्थी आपनी किस्मत आजमाएंगे. Preference परीक्षा केन्द्रोके विवाद के बाद कल mahapariksha.gov.in की और से फिरसे Preference केन्द्रों के अनुसार हॉल टिकिट वितरित किये जा रहे है. आज से परीक्षा का आगाज हुवा है परीक्षा पत्र के बारे में सूत्रों से मिली जानकारी कुछ इस प्रकार है.

महाराष्ट्र शिक्षक अभियोग्यता और  बुद्धिमत्ता टेस्ट

Total Questions : 200

Time : 120 mnt

Imp: प्रश्न अंग्रेजी, उर्दू और मराठी इन तीनों भाषा मे पूछे जा रहे है। इसलिए आपने भाषा कौनसी चुनी है यह कोई मायने नही रखता।

  • शिक्षणशास्त्र के संबंधित जादातर प्रश्न उपयोजनात्मक पूछे गए है.
  • शिक्षणशास्त्र के प्रश्नोंका स्तर 10 से 12 D.T.Ed
  • अंकगणित पर बेसिक प्रश्न
  • बुद्धिमत्ता : बेसिक प्रश्न, ज्यादातर प्रश्न आकृतियों पर
  • अंकगणित तथा बुद्धिमत्ता इस विषय पर ज्यादा जोर दिया गया है.
  • बेसिक सामान्यज्ञान (5 से 6 प्रश्न )
  • Current Affairs पर भी कुछ बेसिक सवाल पूछे गए है.
  • उदा: भारत के वित्तमंत्री कोण है ?
  • Science पर भी प्रश्न पूछे गए है.
  • मराठी व्याकरण बेसिक प्रश्न (10 से 13 प्रश्न) No Passage
  • English Grammar (10 से 13 प्रश्न) No Passage
  • परीक्षा की सबसे कठिन बात – Time Management
  • परीक्षा का संभावित मिरिट : 120 से 130
  • Negative Marking : No

इस प्रकार आज Maha TAIT 2017 का paper कुल मिलाके एक सरल पेपर था. मगर परीक्षार्थीयों को अपना Time Management स्किल बढ़ाना होगा. इस परीक्षा में अंकगणित तथा बुद्धिमत्ता इस विषय पर ज्यादा जोर दिया गया है. इस लिए इन विषयोंपर ज्यादा ध्यान देनेकी आवशकता है. आपकी कोई राय हो तो हमें comment में जरुर लिखे. और हर जरुरी उपडेट के लिए subscribe करे तथा निचे की लाल बेल पर click करे.

MAHA-TAIT ONLINE EXAM 

Admin

Mahatait.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *