FeaturedMAHA-TAIT

Eligibility Criteria for Apply Teaching Post

हालही में संपन्न हुई MAHA TAIT 2017 परीक्षा की भर्ती फरवरी 2018 में होने के आसार दिखाई दे रहे है. चुनाव प्रक्रिया के बारेमे हमें कई सारे प्रश्न मिले है जिसमे बहुसंख्य परीक्षार्थी आपनी पात्रता को लेकर काफी चिंतित दिखाई दे रहे है. MAHA TAIT की आगामी चयन प्रक्रिया में कोण-कोण Apply कर सकता है और कोण नहीं ? इस बारेमे हमनें कई सारे शिक्षाविद से चर्चा की और उनसे सम्बंधित विषय पर जानकारी लेने का प्रयास किया है. प्राप्त जानकारी निम्न प्रकार से बताई जा सकती है.
Pavitra Portal के माध्यम से महाराष्ट्र राज्य में पूर्व-प्राथमिक शिक्षक, उच्च प्राथमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक, उच्च माध्यमिक शिक्षक आदि के लिए चुनाव प्रक्रिया होने वाली है. यह भर्ती प्रकिया संच मान्यता, अतिरिक्त शिक्षकोंका समायोजन, Answer Key आक्षेप और निराकरण, Online Pavitra Portal का कार्यान्वयन इत्यादि प्रक्रिया के पूरा हो जाने के बाद होगी.

MAHA TAIT Recruitment 2018 कोण कर सकता है Apply ?

1. पूर्व-प्राथमिक शिक्षक : {1st to 5th} : D.T.Ed/D.Ed, TET-Paper I,
पूर्व – प्राथमिक शिक्षक के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पाहिले आपने TAIT Exam दी होनी चाहिए. TAIT परीक्षा के पासिंग का कोई भी मानक नहीं दिया गया है, पर भर्ती पूरी तरह से TAIT हाई स्कोर पर ही होगी. पूर्व – प्राथमिक शिक्षक के लिए आवेदन करने हेहू आवेदक D.T.Ed अथवा D.Ed उत्तीर्ण होना चाहिए. उसी प्रकार आवेदक को TET-Paper I में भी पास होना अनिवार्य है. तभी आप पूर्व – प्राथमिक शिक्षक के भरती योग्य माने जायेंगे. ये भी ध्यान में रखे की आपकी TET प्रमाणपत्र की वैधता (7 वर्ष ) समय समाप्त न हुवा हो.

2. उच्च प्राथमिक शिक्षक : {6th to 8th} : D.T.Ed/D.Ed, TET-Paper II,
उच्च प्राथमिक शिक्षक के लिए आवेदन करने के लिए आपका D.T.Ed अथवा D.Ed पास होना अनिवार्य है. उसी प्रकार आपने TAIT Exam दी होनी चाहिए. उच्च प्राथमिक शिक्षक के लिए आवेदन करने हेतु TET-Paper II पास होना भी अनिवार्य होगा, हालाकि आपका चयन पूरी तरह से TAIT परीक्षा में मिले अन्कोंके आधार पर ही होगा. उपर्युक्त पात्रता होने पर ही आप उच्च प्राथमिक शिक्षक के भरती योग्य माने जायेंगे. ये भी ध्यान में रखे की आपकी TET प्रमाणपत्र की वैधता (7 वर्ष ) समय समाप्त न हुवा हो.

3. माध्यमिक शिक्षक {9th to 10th} : UG (with special subject), B.Ed.
माध्यमिक शिक्षक पदों के लिए Apply करने हेतु आपको TET उत्तीर्ण होना अनिवार्य नहीं है. इसके लिए आपका स्थानक (UG) और B.Ed पास होना अनिवार्य है. उसी प्रकार माध्यमिक शिक्षकों के सभी पदों की चयन प्रक्रिया पूरी तरह से TAIT मार्क्स के आधार पे होगी. TAIT स्कोर में यदि समानता होती है तो चयन के लिए अन्य पैमानों का उपयोग किया जा सकता सकता है. Recruitment के समय स्थानक (UG) के विषय और B.Ed की अध्यापन पद्धतियों का विचार हो सकता है, जो की notification में दिया जायेगा.

4. उच्च माध्यमिक शिक्षक {11th to 12th}: B.Ed, PG (with special subject)

उच्च माध्यमिक शिक्षक पदों के लिए Apply करने हेतु आपको TET उत्तीर्ण होना अनिवार्य नहीं है. इसके लिए आपका स्नातकोत्तर (PG) और B.Ed पास होना अनिवार्य है. उसी प्रकार उच्च माध्यमिक शिक्षकों के सभी पदों की चयन प्रक्रिया पूरी तरह से TAIT मार्क्स के आधार पे होगी. TAIT स्कोर में यदि समानता होती है तो चयन के लिए अन्य पैमानों का उपयोग किया जा सकता सकता है. Recruitment के समय स्थानक/ स्नातकोत्तर (UG/PG) के विषय और B.Ed की अध्यापन पद्धतियों का विचार हो सकता है, जो की notification में दिया जायेगा.

जो आवेदक एक से ज्यादा पदों के भर्ती के लिए पात्र है. वह एक से ज्यादा पदोंके लिए Apply कर सकते है. एक बार सलेक्शन होने के बाद आवेदक का नाम पवित्र पोर्टल से हट जायेगा.

उपरोक्त सभी जानकारी अनुमानित है और जानकारी हेतु दी गई है. जिसमे कुछ बदलाव की संभावना है. इसलिए इसके पूरी तरह से प्रमाणित होने का दावा यह वेबसाइट नहीं करती. इसमे कुछ बदलाव हो सकते है, जो TAIT भर्ती के notification के अनुसार किये जायेंगे.
Comment करते समय कृपया हमारे सभी दोस्तों के प्रश्नोंका उत्तर देने का प्रयास भी करे !

Read More..

* MAHA TAIT Latest Posts :

* Pavitra Portal Latest Posts :

* Shikshak Bharti Latest Posts :

Admin

Mahatait.com

6 thoughts on “Eligibility Criteria for Apply Teaching Post

  • i have completed B ED with CTET AND TAIT,but which subject i selected for specialization in B ED,is different than my BA subjects, can i apply for teacher post?

    Reply
  • i have appeared B,Ed but a not gave TAIT ,TET Exam , can i fill apply for teacher post

    Reply
  • Tribhuvan Anita Mahadu

    I appeared Bed.exam but not gave TAIT exam can I apply application on pavitra portal

    Reply
  • I have completed P. G and completed first year of B. Ed. I have got 99 marks in TAIT exam. But now no preference is showing in my form to choose preferences. In this situation,what I have to do, I unable to find. Kindly reply me. If I am not eligible then how they allowed me for attending exam?

    Reply
  • Prafulkumarmeshram815

    Why should not take every year this exam ?large number of b.ed students are not getting high school job. please take again this exam.

    Reply
  • Jayshree nagde

    I got 99 marks in tait 2017 sir it is enough for passing .

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *